तेज प्रताप यादव के अनुष्का यादव से संबंध सामने के बाद बिहार की राजनीति में चहल-पहल है। अब अनुष्का के भाई आकाश यादव को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने आकाश को 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त किया है।
इससे संबंधित अधिकारिक लेटर पार्टी के महासचिव एल्विस जोसेफ ने जारी किया है। इसमे लिखा है, “वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए आकाश को तत्काल प्रभाव से 6 सालों के लिए निष्कासित किया जाता है।”

बता दें कि मंगलवार (29 मई 2025) को आकाश यादव ने तेज प्रताप और अनुष्का की फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, “दो परिवारों के बीच का मामला है। इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए। छोटी बहन की प्रतिष्ठा के लिए संघर्ष करेंगे।”
इससे पहले इसी मामले में लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से बाहर किया था। उन्हें भी 6 साल तक पार्टी से निष्कासित किया गया है।