Tuesday, July 15, 2025

करण जौहर के शो में ‘औकात’ पर खत्म हुआ उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा का ‘बहनकोड’ वाला रिलेशन, बोली ‘रिबेल किड्स’- कैमरे बंद होने के बाद मुझे दी गालियाँ

करण जौहर के रियलटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में दो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स आपस में भिड़ गई हैं। अपूर्वा मुखीजा ने उर्फी जावेद पर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने के आरोप लगाए हैं। अपूर्वा ने एक व्लॉग में बताया कि उर्फी ने उनसे ऑफ कैमरा कहा, “तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे बात करने की।”

दरअसल, शो के एक एपिसोड में अपूर्वा मुखीजा एक दूसरी इंफ्लुएंसर जन्नत जुबैर से अपनी माँ से संबंधित कुछ भावुक बाते करती नजर आ रहीं हैं। इतने में उर्फी जावेद भी जन्नत और अपूर्वा की बात में शामिल होती हैं। उर्फी पूछती हैं कि क्या बात है? तब अपूर्वा उन्हें तीखे अंदाज में कहती हैं, “सब कुछ तुम्हारे बारे में नहीं होता उर्फी।”

अपूर्वा ने व्लॉग में बताया कि उर्फी ने ऑफ कैमरा इस बात का जिक्र किया। उर्फी ने अपूर्वा को बुलाया, “बहनच%$ इधर आओ।” इस पर अपूर्वा कहतीं है, “आराम से।” फिर उर्फी ने चिल्लाते हुए कहा, “तुम्हें पता है तुम किससे बात कर रही हो? मैं तुम्हारे लेवल पे हूँ क्या? तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे बात करने की।”

बता दें कि उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा शो के शुरुआत में खास दोस्त के रूप में नजर आए थे। दोनों के बीच ‘बहनकोड’ वाला रिश्ता देखा गया और दोनों ने एक दूसरे के प्रति वफादार रहने का भी वादा किया था। लेकिन अब चीजें बदल गई हैं।