Tuesday, February 25, 2025

AR रहमान ने किया साईरा बानू से तलाक का ऐलान, 29 साल पहले हुआ था निकाह: बीवी की वकील ने बताया- दोनों में हो गई है ना भरने वाली खाई

संगीतकार और गायक AR रहमान ने अपनी पत्नी साईरा बानू से तलाक लेने का ऐलान किया है। उन्होंने यह जानकारी एक ट्वीट करके दी है। दोनों का निकाह 29 वर्ष पहले हुआ था। इससे पहले उनकी बीवी साईरा ने तलाक का ऐलान किया था।

AR रहमान ने एक्स “हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी काँप सकता है… हमारे दोस्तों, आपकी दयालुता के लिए और इस कठिन दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।”

इससे पहले साईरा की वकील ने एक बयान जारी करके बताया था कि दोनों के बीच का तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए दोनों अलग होने का फैसला ले रहे हैं। AR रहमान और साईरा बानू के 3 बच्चे हैं। इनमें से 2 बेटियाँ जबकि एक बेटा है।