भारतीय सेना इन दिनों देशभर में अपनी युद्ध क्षमताओं को बढ़ाने के लिए बड़े सैन्य अभ्यास कर रही है। ये अभ्यास पोखरण, बाबीना और जोशीमठ जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर हो रहे हैं। इसके साथ ही, आगरा और गोपालपुर में हवाई सुरक्षा उपकरणों का भी विशेष प्रदर्शन किया जा रहा है।
The Indian Army is currently undertaking extensive Capacity Development Demonstrations at key locations across the country, including the Pokhran Field Firing Ranges, Babina Field Firing Ranges, and Joshimath, with dedicated Air Defence equipment demonstrations also scheduled at… pic.twitter.com/acIkjEAKkd
— ANI (@ANI) May 31, 2025
ये प्रदर्शन असली युद्ध जैसी स्थितियों में किए जा रहे हैं, जिनमें दुश्मन के इलेक्ट्रॉनिक हमलों का भी सिमुलेशन शामिल है। इसका मकसद नई रक्षा प्रणालियों की ताकत और विश्वसनीयता को परखना है।
27 मई 2025 को थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बाबीना फील्ड फायरिंग रेंज में इन अभ्यासों का जायजा लिया और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से भी बात की। इन अभ्यासों से भारतीय सेना अपनी आधुनिक युद्ध क्षमताओं को मजबूत कर रही है, ताकि भविष्य की सुरक्षा जरूरतों के लिए तैयार रहा जा सके।