Friday, July 4, 2025

सेना का जवान बेचने वाला था AK-47 के 70 कारतूस, UP-ATS ने खुफिया सूचना मिलने के बाद दबोचा: जाँच में खुलासा- सौदा करने के लिए ली थी ड्यूटी से छुट्टी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सेना के जवान को एके-47 के 70 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जवाब इन कारतूसों को बेचने वाला था। फिलहाल जवान की महाराष्ट्र में तैनाती है। हालाँकि, मूलरूप से मेरठ का रहने वाला है।

एटीएस ने जवान को पल्लवपुरम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपित ने भागने की कोशिश की। यहाँ तक की एटीएस के अधिकारियों पर कार तक चढ़ा दी। एटीएस और पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार, जवान की पहचान दौराला क्षेत्र के नंगली आजड़ गाँव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। जवान 09 जून 2025 को छुट्टी लेकर घर आया था। यहाँ संदिग्ध गतिविधियों के चलते एटीएस के घेरे में आया। जवान किसी अभिनव नाम के युवक से एके-47 के कारतूसों की डील के लिए बाहर निकला। यहीं एटीएस और पुलिस ने उसे दबोच लिया।