बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमणप्रीत कौर ने यह आदेश 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सुनाया जिसमें सोनू सूद गवाही देने में असफल रहे थे।
यह मामला वकील राजेश खन्ना द्वारा दायर किया गया था। खन्ना का कहना था कि उन्हें मोहित शुक्ला नामक व्यक्ति द्वारा नकली रिजिका कॉइन में निवेश करने का लालच दिया था। वकील ने दावा किया कि आरोपित ने उनसे 12,500 डॉलर का निवेश करवाया, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 10 लाख रुपए बनता है।
सोनू सूद को इसी मामले में कोर्ट में गवाही देनी थी। कोर्ट ने उन्हें इस संबंध में बार-बार समन भेजे, लेकिन वह अदालत में उपस्थित नहीं हुए। उनकी अनुपस्थिति के कारण अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे सोनू सूद को गिरफ्तार करें और उन्हें अदालत में पेश करें।