बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर और सांसद शाकिब अल हसन के खिलाफ ढाका की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह वारंट रविवार (19 जनवरी 2025) को जारी किया गया। मामला बाउंस हुए चेक से जुड़ा है, जो अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय निवेश और वाणिज्य (IFIC) बैंक ने दर्ज कराया था। शाकिब पर आरोप है कि उन्होंने अदालत के पहले के आदेश का पालन नहीं किया और पेश नहीं हुए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने पुलिस को इस वारंट पर रिपोर्ट 24 मार्च तक जमा करने के आदेश दिए हैं। शाकिब फिलहाल अमेरिका में हैं और बांग्लादेश लौटने से बच रहे हैं। बताया गया है कि देश में बढ़ते राजनीतिक अस्थिरता और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के निर्वासन के बाद उनकी जान को खतरा है। उस समय उनके खिलाफ हत्या का भी मामला दर्ज हुआ था।
बांग्लादेश के महानतम क्रिकेटर माने जाने वाले शाकिब आखिरी बार 2024 में कानपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे। उनके खिलाफ यह केस IFIC बैंक ने 24 दिसंबर 2024 को दर्ज किया था।
शाकिब ने 2016 में सतखीरा में एक कृषि कंपनी स्थापित की थी, जो 2021 से बंद है। इसी से जुड़े चेक बाउंस मामले में ये केस है।