चुनावी प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर आज पत्थर फेंके गए, ये दावा आम आदमी पार्टी ने किया है। वीडियो साझा करते हुए पार्टी ने इस घटना का इल्जाम भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर लगाया।
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
वहीं खबरों की मानें तो दिल्ली पुलिस का इस मामले पर कहना है कि भाजपा के लोग अरविंद केजरीवाल से कुछ सवाल करने को कह रहे थे। इसी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आए। पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी।
#WATCH Delhi: On AAP alleging attack on the convoy of Arvind Kejriwal, BJP candidate from New Delhi assembly seat, Parvesh Verma says, "The car of Arvind Kejriwal has gone ahead by crushing the worker of the BJP. The leg of the worker (BJP) has broken and I am going to the Lady… pic.twitter.com/63CAwqOVPK
— ANI (@ANI) January 18, 2025
वहीं जब भाजपा नेता ने इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने वीडियो दिखाते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की कार से उनके कार्यकर्ताओं को रौंदा गया है, जिसमें एक की टांग तक टूट गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वो वहीं जा रहे हैं।