Friday, March 21, 2025

दिल्ली नतीजों से पहले ‘होर्स ट्रेडिंग’ मामले में फँसी AAP, केजरीवाल और संजय सिंह के घर ACB की टीम पूछताछ करने पहुँची: LG ने दिया है आदेश

दिल्ली चुनाव के नतीजे आने से पहले आम आदमी पार्टी एक नए विवाद में फँसती दिख रही हैं। ये मामला विधायकों की खरीद-फरोख्त वाले आरोप की जाँच से जुड़ा है। आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर पूछताछ करने पहुँची।

पिछले दिनों AAP नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वो 15-15 करोड़ का ऑफर देकर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।

इस आरोप के बाद बीजेपी ने AAP के खिलाफ उपराज्यपाल को पत्र लिखकर इस मामले में FIR दर्ज करने और विस्तृत जाँच की माँग की थी जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को जाँच करने के निर्देश दिए और टीमें AAP नेताओं के घर पहुँचीं।