पिछले दिनों AAP नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वो 15-15 करोड़ का ऑफर देकर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
इस आरोप के बाद बीजेपी ने AAP के खिलाफ उपराज्यपाल को पत्र लिखकर इस मामले में FIR दर्ज करने और विस्तृत जाँच की माँग की थी जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को जाँच करने के निर्देश दिए और टीमें AAP नेताओं के घर पहुँचीं।