AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी को सोलापुर में महाराष्ट्र पुलिस ने मंच पर ही भड़काऊ बयानबाजी ना करने सम्बन्धी नोटिस थमा दिया। सोलापुर में यह नोटिस ओवैसी को बुधवार (13 नवम्बर, 2024) को दिया गया। इसके बाद ओवैसी ने अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के ’15 मिनट’ वाले भाषण का जिक्र किया।
अब असदुद्दीन ओवैसी ने किया 15 मिनट का जिक्र, फिर भूल होने की एक्टिंग की..#AsaduddinOwaisi #AIMIM #PMModi #viralvideo #MahanagarTimes #NewsUpdates pic.twitter.com/pApj8jz3hX
— Mahanagar Times (@MahanagarTimes_) November 14, 2024
15 मिनट का संदर्भ देने के बाद ओवैसी उलटी सीधी प्रतिक्रिया देते दिखे। उनके सामने भीड़ भी खूब चिल्लाती दिखी। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हिन्दू 80 करोड़ हैं और मुसलमान 15 करोड़ लेकिन 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, फिर दिखा देगे कि किस में कितना दम है। इसको लेकर उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
असदुद्दीन ओवैसी सोलापुर में AIMIM उम्मीदवार फारुक शाबदि के प्रचार के लिए सोलापुर पहुँचे थे।