Wednesday, April 30, 2025

आशीष बन आसिफ कुरैशी ने दलित छात्रा को फँसाया, किया रेप: करता है कसाई का काम, लेकिन हाथ में कलावा-माथे पर तिलक लगाकर घूमता था

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दलित छात्रा के साथ फरेब करके रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिफ कुरैशी नाम का लड़का आशीष बनकर लड़की से मिला। उसने हाथ में कलावा बाँधा, तिलक लगाया और खुद को LLB का छात्र बताया। छात्रा को शादी का झाँसा देकर अपने प्यार के जाल में फँसाया। फरीदपुर के राजकीय महाविद्यालय में BA पहले साल की पढ़ाई कर रही लड़की से कॉलेज जाते वक्त उसकी दोस्ती हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार (3 अप्रैल 2025) को आसिफ कुरैशी उसे नवदिया अशोक गाँव के हाईवे पर एक होटल में ले गया। वहाँ उसने लड़की के साथ रेप किया। इस दौरान लड़की को पता चला कि वो आशीष नहीं, आसिफ कुरैशी है और पेशे से कसाई है। डरी-सहमी लड़की घर पहुँची और परिजनों को सब बताया। शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को परिवार थाने पहुँचा और आसिफ कुरैशी के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आसिफ कुरैशी के पास से आशीष नाम का फर्जी आधार कार्ड मिला, जिससे उसने होटल बुक किया था। पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष शिवम ने कहा कि आसिफ कुरैशी से पूछताछ चल रही है। लड़की का मेडिकल कराया गया है।