पाकिस्तान की फ़ौज के मुखिया ‘फील्ड मार्शल’ आसिम मुनीर को ट्रोल किया जा रहा है। जिस तरह पाकिस्तान की फ़ौज भारत के खिलाफ फर्जी कार्रवाई की वीडियो और फोटो चला रही थी, उसी तरह आसिम मुनीर ने उसकी एक फर्जी तस्वीर भी गिफ्ट कर दी।
आसिम मुनीर ने यह पेंटिंग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भेंट की। दावा किया गया कि यह फोटो पाकिस्तानी फ़ौज की भारत के खिलाफ कार्रवाई की है। हालाँकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका सच निकाल कर बता दिया कि असल में यह फोटो चीनी फ़ौज के एक युद्धाभ्यास की है।
Pakistan's latest masterpiece: Shehbaz Sharif presents a photoshopped painting from a 2019 Chinese drill to Failed Marshal Asim Munir 🎨💥
— Yash Rawat (@Yashfacts28) May 25, 2025
Guess when you can’t win on the battlefield, you win in Canva #LumberOneFauj pic.twitter.com/pteqdcsGqV
सामने आया कि चीनी फ़ौज के युद्धाभ्यास की यह फोटो 2019 की है, जिसे आसिम मुनीर ने PM शहबाज को चिपकाया। इसमें जो रॉकेट लांचर दिख रहे हैं, वह भी चीनी फ़ौज ही इस्तेमाल करती है। इसके फोटोग्राफर को भी लोगों ने ढूंढ निकाला। इसके बाद आसिम मुनीर की खूब फजीहत हुई।
asim munir presents chinese milltary exercise painting to pm shahbaz