Sunday, June 22, 2025

फील्ड मार्शल बनने के बाद दी डिनर पार्टी, पीएम शहबाज को पकड़ाई ‘फर्जी पेंटिंग’: आसिम मुनीर को लोगों ने किया ट्रोल

पाकिस्तान की फ़ौज के मुखिया ‘फील्ड मार्शल’ आसिम मुनीर को ट्रोल किया जा रहा है। जिस तरह पाकिस्तान की फ़ौज भारत के खिलाफ फर्जी कार्रवाई की वीडियो और फोटो चला रही थी, उसी तरह आसिम मुनीर ने उसकी एक फर्जी तस्वीर भी गिफ्ट कर दी।

आसिम मुनीर ने यह पेंटिंग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भेंट की। दावा किया गया कि यह फोटो पाकिस्तानी फ़ौज की भारत के खिलाफ कार्रवाई की है। हालाँकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका सच निकाल कर बता दिया कि असल में यह फोटो चीनी फ़ौज के एक युद्धाभ्यास की है।

सामने आया कि चीनी फ़ौज के युद्धाभ्यास की यह फोटो 2019 की है, जिसे आसिम मुनीर ने PM शहबाज को चिपकाया। इसमें जो रॉकेट लांचर दिख रहे हैं, वह भी चीनी फ़ौज ही इस्तेमाल करती है। इसके फोटोग्राफर को भी लोगों ने ढूंढ निकाला। इसके बाद आसिम मुनीर की खूब फजीहत हुई।

asim munir presents chinese milltary exercise painting to pm shahbaz