मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में शुक्रवार (23 मई 2025) शाम एक मुस्लिम युवक आसिम कुरैशी ने हिंदू जागरण मंच के नेता सूरज महावर को थप्पड़ मार दिया और मुस्लिम मोहल्ले में तिलक लगाने पर गोली मारने की धमकी दी। CCTV फुटेज सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।
हिंदू नेता सूरज महावर ने कहा, “दुकान पर बातचीत कर रहे है, फिर आसिम कुरैशी आया और कहा कि यह मुस्लिम मोहल्ला है। तिलक लगाकर मत आना। घर में पिस्टल रखी है। गोली मार दूँगा। चाँटा मारा। आसिम कुरैशी के परिजनों ने आकर मेरा हाथ पकड़ा और पर्स छीनने की कोशिश की।”
घटना से नाराज हिंदू संगठनों ने जावरा सिटी थाने पर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की माँग की। प्रदर्शनकारियों ने ओवरब्रिज पर जाम भी लगाया, जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
जावरा CSP ने बताया कि आसिम कुरैशी, उसके अब्बू सलीम कुरैशी, अम्मी और बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक आरोपित आसिम कुरैशी 8 दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया था। घटना के बाद इलाके में तनाव है।