असम के बिलासीपारा में एक पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचे बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ के विधायक समसुल हुदा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक कर्मचारी को केले के पौधे से पीटता नजर आ रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, समसुल हुदा मंगलवार (18 मार्च 2025) को धुबरी जिले के सुवापाटा इलाके में पुल के शिलान्यास के लिए पहुँचा था। दैखोवा मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में वही मुख्य अतिथि भी था।
दरअसल, उसे लाल की जगह गुलाबी रिबन दिखा, जिस पर वो भड़क गया। समसुल हुदा ने आव देखा न ताव, तुरंत वहाँ लगे केले के पौधे को उखाड़ लिया और वहाँ मौजूद कर्मचारी सहिदुर रहमान को उसी केले के पौधे से पीटने लगा। इस दौरान वो भद्दी गालियाँ भी बकता रहा।
नाम : शमशुल हुडा ,
— खुरपेंच (@khurpenchh) March 20, 2025
पद: विधायक
पार्टी : ऑल इंडिया यूनाइटेड फ्रंट (बिलासिपारा ,असम )
काम : लाल रिबन की जगह गुलाबी रिबन होने की वजह से मारपीट करना ,
हमारे टैक्स के पैसे पर पलने वाले इन अधिकारियों और नेताओं की औकात कैसे होती है किसी आम आदमी पर हांथ उठाने की ,
ऐसे लोगों को इनके… pic.twitter.com/BQpvF0exLn
बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद समसुल हुदा ने मारपीट के लिए माफी माँग कर मामले को खत्म करने की कोशिश की है।