Sunday, April 20, 2025

शिलान्यास कार्यक्रम में गुलाबी रिबन देख भड़का AIUDF MLA समसुल हुदा, केले का पौधा उखाड़ कर्मचारी को लगा पीटने : Video Viral होने पर माँगी माफी

असम के बिलासीपारा में एक पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचे बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ के विधायक समसुल हुदा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक कर्मचारी को केले के पौधे से पीटता नजर आ रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, समसुल हुदा मंगलवार (18 मार्च 2025) को धुबरी जिले के सुवापाटा इलाके में पुल के शिलान्यास के लिए पहुँचा था। दैखोवा मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में वही मुख्य अतिथि भी था।

दरअसल, उसे लाल की जगह गुलाबी रिबन दिखा, जिस पर वो भड़क गया। समसुल हुदा ने आव देखा न ताव, तुरंत वहाँ लगे केले के पौधे को उखाड़ लिया और वहाँ मौजूद कर्मचारी सहिदुर रहमान को उसी केले के पौधे से पीटने लगा। इस दौरान वो भद्दी गालियाँ भी बकता रहा।

बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद समसुल हुदा ने मारपीट के लिए माफी माँग कर मामले को खत्म करने की कोशिश की है।