Tuesday, June 17, 2025

हिन्दुओं को दी थी गाय-बकरी की तरह काटने की धमकी, असम पुलिस ने किया गिरफ्तार तो सनीउर रहमान की बंध गई घिग्गी: वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

सोशल मीडिया पर हिन्दुओं को गाय-बकरी की तरह काटने की धमकी देने वाला सनीउर रहमान उर्फ़ सनी भाई गिरफ्तार हो गया है। असम की कामरूप पुलिस ने उसके खिलाफ यह कार्रवाई की है। यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दी है।

यह कार्रवाई शुक्रवार (6 जून, 2025) को हुई। सनीउर रहमान ने बकरीद का जिक्र करते हुए एक वीडियो में कहा था, “तुम हिंदू नहीं जानते कि मियाँ कौन हैं, हमें कोई डर नहीं, हम हर साल बकरीद मनाते हैं।” उसने आगे कहा, “याद रखना हम तुम्हें बकरियों और गायों की तरह काटेंगे।”

उसका यह भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने की माँग की गई थी। असम CM हिमंता बिस्वा ने बताया है कि गोलपाड़ा जिले से सनिदुल इस्लाम नाम का एक युवक भी भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार हुआ है।