Saturday, July 12, 2025

राजा रघुवंशी की इन्फ्लुएंसर बहन पर असम में FIR, पूछताछ के लिए बुलाई गई गुवाहाटी: कहा था- सोनम ने मेरे भाई की नरबलि दी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में असम पुलिस ने राजा की मौसेरी बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सृष्टि को पूछताछ के लिए गुवाहाटी बुलाया गया है। सृष्टि ने दावा किया था कि राजा की हत्या नहीं बल्कि उसकी असम में नरबलि दी गई है।

दरअसल राजा के लापता होने से अब तक सृष्टि सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है। वो भाई राजा को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाती रहती है। इसी दौरान उसने एक वीडियो में कहा कि राजा की हत्या सिर्फ एक हत्या नहीं है, बल्कि सोनम ने उसकी नरबलि दी है।

जिसके बाद कामाख्या मंदिर के पुजारी ने कहा था कि राजा की नरबलि का दावा करना धार्मिक भावनाओं  को भड़काने और कामाख्या मंदिर के आस-पास तनाव पैदा करने वाला है। अब इस मामले में असम पुलिस ने सृष्टि रघुवंशी पर BNS की धारा 196 (2), 299, 302 के तहत केस दर्ज किया है।

हालाँकि विवादों में घिरने और ट्रोल होने के बाद सृष्टि ने सोशल मीडिया पर माफी माँगी थी और कहा था कि उसने यह बयान भावुक होकर दिया था।