असम पुलिस की STF ने इस्लामी आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला के सदस्य अजीबर रहमान को गिरफ्तार किया है। अजीबर रहमान को ऑपरेशन प्रघात के तहत गिरफ्तार किया है। यह ऑपरेशन राज्य में जिहादी विचारधारा की कमर तोड़ने के लिए चलाया जा रहा है। राज्य के CM हिमंता बिस्वा सरमा इसको लेकर सख्त हैं।
गिरफ्तार आतंकी रहमान धुबरी जिले के बिलासीपाड़ा थाने के चिनामारी गाँव का रहने वाला है। वह राज्य में चल रहे विशेष ऑपरेशन में 14वीं गिरफ्तारी है। STF ने बताया है कि अंसारुल्लाह बांग्ला ने भारत में अपना आतंकी भेजा था जो यहाँ नई भर्तियाँ करना चाहता थे। यह आतंकी साद रदी था, इसकी भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
STF ने इससे पहले धुबरी से ही जहीर अली नाम के एक आतंकी को पकड़ा था। वह भी इसी संगठन का सदस्य था।