असम के श्रीभूमि (Sribhumi) में चलती बस में 22 वर्ष की लड़की से यौन उत्पीड़न करने वाले दो आरोपितों जशीमउद्दीन लश्कर (Jashimuddin Lashkar) और अबुल सलाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य जाँच के आधार पर ये दोनों आरोपित पकड़े गए। घटना वाली बस को भी सीज कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असम पुलिस के स्थानीय सुपरिटेंडेंट पार्था प्रतिम दास ने बताया कि इस अपराध में तीन आरोपित शामिल थे जिनमें से दो पकड़े जा चुके हैं। इनमें से एक जशीमुद्दीन लस्कर पंचग्राम का रहने वाला है। दूसरा आरोपित अबुल सलाम सिलचर का रहने वाला है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन नंबर AS/24/6111 की बस को भी पुलिस कस्टडी में लिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 वर्षीय लड़की 1 अप्रैल, 2025 को बदरपुर में किसी काम से गई थी। घर वापसी में वह एक बस में चढ़ी। बस खाली होने के कारण उसे थोड़ा अजीब लगा। थोड़ी दूर पर जाकर जब वह उतरने लगी तो बस में मौजूद दो आदमियों ने उतरने नहीं दिया और उसके साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती की। विरोध करने पर उसे थप्पड़ और घूँसे मारे और गला दबाया। इसके बाद चलती बस से चारगोला में उसे फेंक कर चले गए।
दो में से एक आरोपित बस का ड्राइवर ही है। तीसरा आरोपित अब भी फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।