Sunday, January 19, 2025

नई दिल्ली में 20000 वोट से हारेंगे केजरीवाल: BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने लिखकर दिया, कहा- नतीजों के बाद फिर से यही कागज दिखाऊँगा

दिल्ली विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल की हार का दावा किया है। वर्मा ने कागज पर लिखकर दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 20 हजार वोटों से हारेंगे। वर्मा ने कहा, “तीन चुनाव जीतने वाले अरविंद केजरीवाल की बेचैनी साफ नजर आ रही है। अब उन्हें डोर-टू-डोर कैंपेन करना पड़ रहा है।”

शेयर किए गए अपने वीडियो में प्रवेश वर्मा ने कहा, “मैं आज आपके सामने ऐलान कर रहा हूँ और केजरीवाल को चुनौती दे रहा हूँ। आपके सामने मैं कागज पर भी लिख रहा हूँ। ये कागज पर मैं लिख रहा हूँ- अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव हारेगा 20 हजार वोट से। ये मैं सारी दिल्ली की जनता से कह रहा हूँ।”

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, “चाहे आप पंजाब की सारी पुलिस ले आओ, पंजाब की अपनी पूरी पार्टी ले आओ, मगर नई दिल्ली विधानसभा के लोग आपकी हकीकत को जानते हैं। ये स्थानीय लोग अपने दर्द को महसूस करते हैं जो उन्होंने 11 साल तक झेला है। ये मैंने आपके सामने लिखा है और 8 तारीख को जब दिल्ली विधानसभा का परिणाम आएगा तो ये मैं कागज दोबारा से आपको दिखाऊँगा।”