Sunday, February 23, 2025

दिल्ली विधानसभा में अब विपक्ष की नेता होंगी पूर्व CM आतिशी, AAP की हार के बाद अपनी जीत का नाचकर मनाया था जश्न

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं की करारी हार के बाद अब पूर्व सीएम आतिशी को विपक्ष का नेता चुना गया है। आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता चुना गया। इस बात की जानकारी AAP विधायक गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में 48 सीटों पर जीत के बाद इस बार भारतीय जनता पार्टी की 27 साल बाद वापसी हुई है। वहीं AAP को सिर्फ 22 सीट मिल पाई। पार्टी के शीर्ष नेता केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया तक हारे, लेकिन आतिशी कालकाजी से अपनी सीट बचा पाने में सफल हुईं थी।

उनकी जीत के बाद एक वीडियो भी सामने आई थी जिसमें वो अपनी पार्टी के हारने के बाद भी अपनी जीत पर डांस करते हुए दिखी थीं।