राजस्थान के पाली जिले में जमीन विवाद को लेकर एक गंभीर घटना हुई, जब सुंदरकांड पाठ के दौरान पंडित ओमदत्त पर हमला हुआ। यह हमला जूनी बगड़ी इलाके में हुआ, जहाँ कोर्ट केस जीतने के बाद ओमदत्त अपने प्लॉट पर पूजा करवा रहे थे। अचानक कुछ लोगों ने लाठी और सरियों से उन पर हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुंदरकांड का पाठ कराते समय पंडित ओमदत्त को हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों में प्रमुख आरोपितों के नाम सुरेश, मुकेश, रमेश और किशन बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जाँच में खुलासा हुआ कि यह विवाद काफी समय से चल रहा था और दोनों पक्षों में तनाव था। घटना के बाद इलाके में भय और रोष फैल गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने पहले से ही पंडित ओमदत्त पर हमला करने की योजना बनाई थी। घटना के बाद, स्थानीय लोग और पंडित ओमदत्त के परिवार ने न्याय की माँग करके हुए प्रदर्शन भी किया था।