Monday, February 24, 2025

बांग्लादेश के जिस ‘कॉक्स बाजार’ में बसे रोहिंग्या, वहाँ के एयरफोर्स स्टेशन पर बड़ा हमला: 1 की मौत, कई घायल

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में सोमवार (24 फरवरी 2025) को वायुसेना अड्डे पर कुछ बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। ये इलाका समिति पारा के पास है, जहाँ रोहिंग्या शरणार्थी भी बसे हैं। बांग्लादेश की सेना ने बताया कि हमलावर स्थानीय थे। जवाबी कार्रवाई में वायुसेना ने एक हमलावर को मार गिराया, जबकि कई लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, झड़प में शिहाब कबीर नाम के एक व्यापारी को गोली लगी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वो समिति पारा का रहने वाला था। कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन ने कहा कि झड़प के कारणों की जाँच होगी और सख्त कदम उठाए जाएँगे।

कॉक्स बाजार जिला अस्पताल के डॉक्टर सैफुल इस्लाम ने बताया कि ये सब दोपहर 12 बजे हुआ। अभी पुलिस ने हमले की वजह नहीं बताई है, लेकिन इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ये एयरफोर्स बेस बांग्लादेश के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि ये म्यांमार की सीमा और बंगाल की खाड़ी के पास है।