Friday, March 7, 2025

भाजपा नेता सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, PA ने ही तान दी पिस्टल: सुरक्षाकर्मियों ने दबोचकर पुलिस के हवाले किया, पैसे को लेकर हुई थी कहा-सुनी

झारखंड की भाजपा नेता और शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन पर गुुरुवार (6 मार्च) को उनके निजी सचिव देवाशीष घोष ने जानलेवा हमला कर दिया। हालाँकि, सरायढेला क्षेत्र में हुए इस हमले में वह बाल-बाल बच गईं। देवाशीष ने उन पर पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश। वह गोली चलाता, इससे पहले ही सुरक्षा गार्ड ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल बरामद किया है।

सीता सोरेन धनबाद के कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थीं। वह सरायढेला के एक होटल में ठहरी थीं। देवाशीष घोष पहले से ही उस होटल के कमरे में मौजूद था। पुलिस के अनुसार, पिछले विधानसभा चुनाव में फंड को लेकर दोनों के बीच चर्चा हो रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई और देवाशीष ने उन पर पिस्टल तान दिया।

सीता सोरेन की शिकायत पर देवाशीष के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। देवाशीष घोष अपने साथ पिस्टल रखता था। वह सीता सोरेन की गाड़ी भी चलाता था। शुक्रवार (7 मार्च) को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि सीता सोरेन की सुरक्षा में तैनात जवानों पर भी कार्रवाई की सकती है।