बिहार में पुलिस पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। अररिया, मुंगेर के बाद अब भागलपुर में दो जगह पुलिस टीम पर पथराव हुआ। पहली घटना शनिवार (15 मार्च 2025) की शाम कहलगाँव के कासड़ी गाँव में हुई, जहाँ बच्चों के झगड़े को सुलझाने पहुँची पुलिस पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर बरसाए। इसमें ASI समेत तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हो गए। पुलिस वाहन भी टूट गया।
इस घटना का सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है।
बिहार के भागलपुर में झगड़ा सुलझाने गई थी पुलिस, गांव वालों ने बरसा दिए ईंट-पत्थर… जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी#Bihar #BiharPolice #Crime pic.twitter.com/JA5DjC22c8
— Vistaar News (@VistaarNews) March 16, 2025
दूसरी घटना शनिवार की ही रात अंतीचक थाना क्षेत्र के माधव रामपुर हरि चक गाँव में हुई। यहाँ गश्ती पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया, जिसमें थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार समेत पाँच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंतीचक में 24 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है, छापेमारी जारी है।
इससे पहले मुंगेर में ASI संतोष कुमार की हत्या और अररिया में ASI राजीव रंजन की मौत हुई थी। बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने कहा, “ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए।”