Saturday, June 21, 2025

दो ट्रेनों को पलटाने की साजिश नाकाम, पटरी पर रखे गए थे लोहे के तार और लकड़ी के गुटके, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ट्रेन के लोको पायलटों की सजगता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। शरारती तत्वों ने रेल पटरियों पर लकड़ी के गुटके और लोहे के तार रखकर दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश रची थी, लेकिन लोको पायलटों की सूझबूझ से यह कोशिश नाकाम हो गई।

घटना सोमवार (19 मई 2025) शाम दलेलनगर और उमरताली के बीच हुई। पहली कोशिश राजधानी एक्सप्रेस (20504) को निशाना बनाकर की गई। लोको पायलट ने दूर से ट्रैक पर रखी चीजों को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद उन्होंने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी।

राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने के तुरंत बाद, इन्हीं शरारती तत्वों ने काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस (15044) को डिरेल करने की कोशिश की। लेकिन इस ट्रेन के लोको पायलट ने भी ट्रैक पर रखे सामान को देख लिया और समय रहते ट्रेन रोक दी। उन्होंने भी तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही रेलवे, GRP और RPF के अधिकारी मौके पर पहुँचे और ट्रैक की जाँच की। जाँच के बाद ट्रैक को क्लियर कर दिया गया। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर यह साजिश किसने रची थी। लोको पायलटों की इस बहादुरी और सजगता से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई।