Sunday, December 29, 2024

अतुल सुभाष की बीवी, सास और साला गिरफ्तार, जौनपुर का घर छोड़कर थे फरार: प्रताड़ना से तंग आकर कर ली थी आत्महत्या

अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा मोड़ आया है। पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से, माँ निशा और भाई अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। तीनों पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

अतुल ने आत्महत्या से पहले डेढ़ घंटे का वीडियो और एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने शादी के बाद से हो रहे उत्पीड़न और झूठे केसों का ज़िक्र किया। उन्होंने अपनी पत्नी, सास, साले और पत्नी के चाचा पर प्रताड़ना और जबरन वसूली का आरोप लगाया।

पुलिस ने हाल ही में निकिता के जौनपुर स्थित घर पर नोटिस भी चिपकाया था। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में तीनों आरोपितों ने अंतरिम जमानत की अर्जी दी है।