Thursday, January 23, 2025

20 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया एडिलेड का डे नाइट टेस्ट, 10 विकेट से हारा भारत: BGT अब 1-1 की बराबरी पर, नीतीश ने टाली पारी की पराजय

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत ने सुबह अपनी दूसरी पारी 128 रन पर 5 विकेट से आगे बढ़ाई, लेकिन कंगारू गेंदबाजों ने मात्र एक घंटे के अंदर बाकी पाँच विकेट गिराकर पूरी टीम को 175 रनों पर समेट दिया। महज 20 गेंदों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 19 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए। उनके साथ स्कॉट बोलैंड ने 3 और मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए। 19 रनों का छोटा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया।

पहली पारी में भारत ने 180 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 337 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।

सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने पर्थ में शानदार 295 रनों से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस मैच में भारत के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। नीतीश कुमार रेड्डी दोनों ही पारियों में 42-42 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।

बता दें कि तीसरे दिन एडिलेड ओवल में 33,184 दर्शकों की मौजूदगी रही, जबकि पूरे मैच में 1,35,012 दर्शकों ने मैच का आनंद लिया। सीरीज के अभी तीन और टेस्ट बचे हैं।