Wednesday, March 5, 2025

भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे नहीं खेलेंगे स्टीव स्मिथ, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कर रहे थे कप्तानी: कहा- मैंने इस यात्रा का एक-एक मिनट एन्जॉय किया

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का नेतृत्व करने वाले स्टीवन स्मिथ ने संन्यास लेने की घोषणा की है। 35 वर्षीय स्टीवन स्मिथ अब वनडे अंतरराष्ट्र्रीय मैच नहीं खेलेंगे। उन्होंने यह फैसला चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अंतिम मैच खेलने के बाद लिया है।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया भारत से हार गई थी। मंगलवार (4 मार्च, 2025) को हुए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन स्मिथ ने ही सबसे अधिक 73 रन बनाए थे।

स्टीवन स्मिथ अभी टेस्ट और T20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। 170 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले स्मिथ 5800 से अधिक रन बना चुके हैं। उनके नाम 12 शतक और 34 अर्धशतक हैं। उन्होंने इन मैचों में 28 विकेट भी लिए हैं। स्टीवन स्मिथ लम्बे समय तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी रहे हैं।

उन्होंने अपने संन्यास पर कहा, “यह एक शानदार सफ़र रहा है और मैंने इसके हर पल का मजा लिया है। मेरे पास बहुत सारे मूमेन्ट्स और शानदार यादें हैं। दो विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि रही है, मेरे साथ कई साथी थे जिनके साथ यह सफ़र पूरा हुआ।”