ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 100 से ज्यादा आतंकवादियों को साफ किया। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी शुरू की गई, जिसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बना और तबाह किया। इस कार्रवाई को ऑस्ट्रियाई लड़ाकू विमानन और विश्लेषक टॉम कूपर ने साफतौर पर ‘जीत’ करार दिया है।
Tom Cooper is one of the most respected combat aviation historians in the world—an Austrian analyst, prolific author, and expert on air wars ranging from the Middle East to South Asia.
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 12, 2025
So when he calls India’s air campaign a clear-cut victory, the world listens. pic.twitter.com/qDkrRADGoX
ऑस्ट्रियाई विशेषज्ञ कूपर ने कहा कि भारतीय वायुसेना (IAF) का पाकिस्तान पर आक्रमण सिर्फ एक सैन्य सफलता नहीं, बल्कि एक रणनीतिक संदेश भी था। उन्होंने यह भी कहा कि IAF ने न केवल सैन्य ठिकानों पर हमला किया, बल्कि दुश्मन के मनोबल को भी तोड़ा।
कूपर ने आगे कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के परमाणु हथियार भंडारण स्थलों पर बमबारी की और इसका जवाब पाकिस्तानी फौज नहीं दे पाई, इसका मतलब तो यह स्पष्ट जीत है। उन्होंने इस्लामाबाद द्वारा ‘सीजफायर’ (युद्धविराम) की अपील को भी इसी संदर्भ में देखा।
कूपर ने निष्कर्ष निकाला कि इन हमलों के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि जब तक भारत के पास ब्रह्मोस और स्कैल्प-ईजी मिसाइलों का भंडार रहेगा, पाकिस्तान के पास उनका मुकाबला करने के लिए कुछ भी नहीं होगा।