बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार महफूज आलम ने ऐलान किया है कि शेख हसीना की आवामी लीग को आगामी चुनावों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। महफूज आलम ने कहा कि चुनाव केवल ‘प्रो-बांग्लादेश’ समूहों जैसे खालिदा जिया की बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी के बीच ही होगा।
महफूज आलम ने यह भी कहा कि ‘फासीवादी’ हसीना सरकार द्वारा नष्ट किए गए संस्थानों की संरचना में सुधार के बिना चुनाव नहीं हो सकते।
बीएनपी ने आवामी लीग पर बैन लगाने का विरोध किया है और चुनाव जल्द कराने की माँग की है। वहीं, मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में कहा कि देश में अगला चुनाव 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में हो सकता है।
बता दें कि आवामी लीग पिछले साल 5 अगस्त से राजनीति से बाहर है। शेख हसीना समेत कई नेता या तो जेल में हैं या देश छोड़ चुके हैं। महफूज आलम ने कहा कि नए सुधारों और संस्थानों की मजबूती के बाद ही चुनाव होंगे। इस बीच युवाओं की एक नई पार्टी बनाने की अटकलें भी तेज हैं।