Thursday, July 10, 2025

अयोध्या में मुस्लिम युवक की घर वापसी, कृष्णा यादव बन अपनाया सनातन: पूजा-पाठ से मिली आत्मिक शांति, भेंट में मिली हनुमान चालीसा

अयोध्या में एक मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपनाकर सबको चौंका दिया। अब उसका नाम कृष्णा यादव है। अयोध्या के थाना कैंट के करमअली का पुरवा में किराए के मकान में रहने वाला कृष्णा एक मिठाई की दुकान पर काम करता है। उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है और उसकी बहन शबनम रायपुर रोड के कोटासराय में रहती है।

कृष्णा ने बताया कि वह सनातन धर्म की परंपराओं से बहुत प्रभावित था। मंदिरों में होने वाली आरती और धार्मिक ग्रंथों का पाठ सुनकर उसे आत्मिक शांति मिली। उसने कहा, “इस धर्म में मुझे सुकून मिलता है।”

इसके बाद भरतकुंड के एक मंदिर में महंत परमात्मा दास ने धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उसे दीक्षा दी और उसका नाम कृष्णा यादव रखा। समारोह में उसे हनुमान चालीसा भेंट की गई और प्रसाद दिया गया। कृष्णा का ये फैसला अयोध्या में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे सनातन धर्म की सकारात्मक शक्ति और आध्यात्मिक प्रभाव का प्रतीक मान रहे हैं।