Wednesday, December 25, 2024

अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाखस्तान में क्रैश, 72 लोग थे सवार: एयरलाइन बोली- इमरजेंसी लैंडिंग हुई

अजरबैजान के बाकू से रूस के ग्रोज्नी जा रहा अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान कजाखस्तान में क्रैश हो गया। यह विमान हादसा बुधवार (25 दिसम्बर, 2024) को हुआ। हादसा कजाखस्तान के अताकू शहर के पास हुआ। इसका एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस विमान में कुल 72 लोग सवार थे जिनमें से 6 बच पाए हैं। बाकी 66 की स्थिति पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बड़ी संख्या में लोगो की मौत की आशंका है। राहत एवं बचाव टीमें घटनास्थल पर जुटी हुई हैं।

हादसा किस कारण से हुआ, यह भी अभी सामने नहीं आया है। हादसे के बता कर वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि एक छोटा विमान तेजी से आसमान से नीचे आता है और क्रैश हो जाता है। अजरबैजान एयरलाइन्स ने दावा किया है कि इस विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की है।