Friday, April 4, 2025

‘देश का पहला हिन्दू गाँव, 1000 परिवार रहेंगे’: बागेश्वर बाबा ने रखी आधारशिला, कहा – ये है हिन्दू राष्ट्र की नींव

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ‘बाबा बागेश्वर’ ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक ‘हिन्दू गाँव’ की आधारशिला रखी है। बाबा बागेश्वर इस गाँव में 1000 हिन्दू परिवारों को बसाएँगे। यह गाँव उनके धाम गढ़ा गाँव के पास ही बसाया जा रहा है। इसके लिए जमीन भी बागेश्वर धाम से जुड़ी संस्था उपलब्ध करवा रही है। 

इस गाँव में काम गुरुवार (3 मार्च, 2025) को चालू हो गया। यहाँ 2 परिवार पहले ही घर बनाने के लिए सहमति दे चुके हैं। 50 परिवार इसमें आने के लिए पहले ही अपनी इच्छा जताई है। बाबा बागेश्वर ने कहा है कि हिन्दू गाँव से हिन्दू तहसील, हिन्दू जिला और हिन्दू प्रदेश बनेगा। 

बाबा बागेश्वर ने कहा है कि गढ़ा में गाँव नहीं बल्कि एक हिन्दू राष्ट्र की नींव रखी गई है। यह गाँव अगले 2 वर्षों में बनकर तैयार होगा। यहाँ रहने वाले लोगों को संस्कृत विद्यालय, गौशाला और यज्ञशाला जैसी सुविधाएँ मिलेंगी।