Tuesday, March 18, 2025

उदित राज पर पूछा सवाल, बोले बाबा बागेश्वर- मैं अपने पवित्र मुँह से उनका नाम तक नहीं लूँगा: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कॉन्ग्रेस नेता ने बताया था ‘फ्रॉड’

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ‘बाबा बागेश्वर’ ने कॉन्ग्रेस नेता उदित राज के विवादित बयान पर कोई भी जवाब देने से मना कर दिया है। बाबा बागेश्वर ने कहा है कि वह अपने पवित्र मुंह से अमुक (उदित राज) का नाम तक नहीं लेंगे। उदित राज ने हाल ही में बाबा बागेश्वर पर विवादित बयान दिया था।

उदित राज ने कहा बाबा बागेश्वर को ‘फ्रॉड’ करार दिया था और कहा था कि वह कैसे किसी का भविष्य बता सकते हैं। उन्होंने बाबा बागेश्वर को भाजपा-RSS द्वारा प्लांट किया गया आदमी बताया था। उदित राज ने कहा था कि इसीलिए बागेश्वर हिन्दू राष्ट्र की बात कर रहे हैं।

बाबा बागेश्वर ने कहा कि वह उन (उदित राज) का नाम नहीं लेंगे और शायद वह बाबा बागेश्वर का बैकग्राउंड नहीं जानते।