Wednesday, June 11, 2025

माँ कामाख्या का दर्शन कर बाबा बागेश्वर ने डेमोग्राफी चेज-धर्मांतरण के खिलाफ युद्ध का किया शंखनाद, निकालेंगे पदयात्रा: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का भी किया समर्थन

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ‘बाबा बागेश्वर’ ने असम में ‘बटेंगे तो कटेंगे-एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ नारे का समर्थन किया है। उन्होंने हिन्दुओं में एकता का संदेश माँ कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन के बाद दिया। उन्होंने कामाख्या देवी में शनिवार (2 नवम्बर, 2024) को दर्शन किए।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने असम के भीतर एक पदयात्रा करने की इच्छा भी जताई है। यह पदयात्रा राज्य में बदलती जनसांख्यिकी की समस्या से निपटने और साथ ही बढ़ते हुए ईसाई धर्मांतरण का मुकाबला करने के लिए होगी। उन्होंने हिन्दू बच्चों में धर्म के प्रति चेतना ना होने पर भी चिंता जताई है।

उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि CM सरमा ने सनातन धर्म के लिए काफी काम किया है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जिस बटेंगे-कटेंगे नारे का समर्थन किया है, वह सबसे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है।