Friday, January 10, 2025

‘मैंने शुगर और फेल हो चुके लिवर का किया है इलाज, अमित शाह की बहन को भी ठीक किया, जिनके पति खुद एक सर्जन’: बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि उन्होंने शुगर और लिवर फेल जैसी गंभीर बीमारियों का सफल इलाज किया है। राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की बहन का भी इलाज किया है, जिनके पति एक लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि उनके पास सैकड़ों मरीजों का वैज्ञानिक डेटा है, जो इन दावों की पुष्टि करता है।

बाबा रामदेव ने ‘मेडिकल और दवाई माफिया’ पर मुनाफे के लिए दवाइयों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई केवल शुरुआत है और उनका उद्देश्य समाज को स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाना है।

हालाँकि उनके दावों को लेकर विवाद भी होते रहे हैं। नवंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को झूठे विज्ञापनों के लिए फटकार लगाई थी और हर झूठे दावे पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी। पतंजलि ने बाद में सार्वजनिक माफी माँगी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को भविष्य में भ्रामक विज्ञापन न देने का आदेश दिया।