महाराष्ट्र में NCP (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का साजिशकर्ता जीशान अख्तर उर्फ जस्सी पुरेवाल कनाडा की सरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालाँकि, मुंबई पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। किस आरोप में जीशान अख्तर को पकड़ा है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें, कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। बिश्नोई गैंग ने दावा किया था कि सिद्दीकी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीब थे, इसलिए उन्हें मार दिया गया।
हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने जिन लोगों से पूछताछ की थी, उसमें जीशान अख्तर उर्फ जस्सी का भी नाम शामिल था। मुबंई पुलिस ने जाँच के आधार पर बताया था कि जीशान अख्तर हत्याकांड का असली साजिशकर्ता था। जीशान पर हत्या, डकैती और जबरन वसूली जैसे 11 मामले भी दर्ज थे।
बाबा सिद्दीकी पर गोली चलने के दौरान जस्सी वहीं मौजूद था और हत्या के बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की मदद से विदेश भाग गया था। जीशान अख्तर के प्लान के मुताबिक अगर सिद्दीकी हमलावरों की गोली से नहीं मरता तो वे खुद उन्हें मार देगा। जीशान अख्तर उस समय लॉरेंज के भाई अनमोल से फोन पर बात कर गोलीबारी की फोटो-वीडियो भेज रहा था।