Saturday, December 28, 2024

टारगेट पूरा करने के लिए ₹100 की शराब पिला कुँवारे युवक को एंबुलेंस में लादा, अस्पताल में नसबंदी कर खेत में छोड़ा

गुजरात के मेहसाणा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहाँ स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए 30 साल के एक कुँवारे व्यक्ति को शराब पिलाई और फिर उसकी नसबंदी कर दी। दरअसल, गुजरात में 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान मेहसाणा जिले में 175 नसबंदी का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक केवल 28 नसबंदी ही हुईं।

शेढवी गाँव के पूर्व प्रधान प्रह्लाद ठाकुर ने घटना के बारे में कहा कि दो दिन पहले एक स्वास्थ्यकर्मी खेत में काम कर रहे पीड़ित गोविंद के पास गया। उसने गोविंद से कहा कि उसे नींबू और अमरूद तोड़ने के लिए आदमी की जरूरत है और उसे रोजाना 500 रुपए मिलेंगे। गोविंद लालच में आ गया। गोविंद को वो लोग कार में बैठाकर ले गए और रास्ते में 100 रुपए की शराब पिलाई। इसके बाद गोविंद नशे में हो गया।

आरोप है कि नशे में आने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने गोविंद को एक सरकारी एम्बुलेंस में रखा और गाँधीनगर के पास अदलज के एक सरकारी अस्पताल में ले गए। वहाँ बेहोशी की हालत में ही गोविंद की नसबंदी कर दी। इसके बाद अगले दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उसे वापस खेत में छोड़ दिया। अगले दिन पेशाब करने के दौरान गोविंद को दर्द महसूस हुआ, तब घटना की जानकारी मिली।