Wednesday, April 30, 2025

हमास आतंकी के सलाहकार का दामाद US से निष्कासित होने से बचा: बद्र खान होने वाला था भारत डिपोर्ट, US कोर्ट ने रोक लगाई

अमेरिका में भारतीय छात्र बद्र खान सूरी के डिपोर्ट पर बड़ी खबर आई है। गुरुवार (20 मार्च 2025) को जज पेट्रीसिया टॉलिवर ने आदेश दिया कि बद्र को देश से बाहर नहीं किया जा सकता, जब तक कोर्ट न कहे। ट्रम्प सरकार ने उनका वीजा रद्द कर सोमवार (17 मार्च 2025) को वर्जिनिया से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि बद्र सोशल मीडिया पर हमास का प्रचार करता था।

बद्र खान सूरी ने दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पढ़ाई की है और उसने अमेरिका में पैदा हुई फिलिस्तीनी मूल की महिला मफीजे सालेह से दिल्ली में ही निकाह किया था। मफीजे सालेह का अब्बू अहमद यूसुफ गाजा के आतंकी संगठन हमास का सलाहकार रहा है। अहमद यूसुफ से लिंक की वजह से भी बद्र खान पर कार्रवाई हुई है। हालाँकि अहम यूसुफ ने सफाई दी है कि उसने 1 दशक पहले ही हमास का साथ छोड़ दिया था।

बद्र खान सूरी मौजूदा समय में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में रिसर्चर है। उसके वकील हसन अहमद ने कहा, “ये बोलने की आजादी पर हमला है, बद्र सिर्फ स्कॉलर हैं।” बद्र और मफीजे के 5-9 साल की उम्र के बीच के 3 बच्चे हैं।