भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए निकले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री हिंदू जागरूकता पदयात्रा के 8वें दिन गुरुवार (28 नवंबर 2024) को बुंदेलखंड पहुँचे। इस दौरान यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया झाँसी में इस पद यात्रा में शामिल हुए। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी भाग लिया।
बता दें कि यह यात्रा शुक्रवार (29 नवंबर 2024) की सुबह ओरछा के लिए रवाना होगी और करीब 8 किलोमीटर की यात्रा के बाद राजा रामचंद्र के दरबार में इसका समापन होगा। यात्रा के दौरान राजा भैया ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की यह यात्रा राष्ट्रहित और धर्महित में है। यह यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने का एक बड़ा प्रयास है। जब हिंदू संगठित होगा तो धर्म और राष्ट्र मजबूत होगा।