Sunday, March 23, 2025

महिला कहती रही- छोड़ दीजिए, कॉन्ग्रेस नेता यूनुस चौधरी प्राइवेट पार्ट दिखा करते रहे गंदी हरकत: Video वायरल होने के बाद पार्टी ने बागपत जिला अध्यक्ष को पद से हटाया

उत्तर प्रदेश के बागपत के कॉन्ग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी का एक महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में चौधरी युवती को अपना प्राइवेट दिखाकर बुलाते हैं और फिर उससे अश्लील हरकत करते हैं। युवती उनसे छोड़ने को कह रही है, लेकिन चौधरी की अश्लील हरकत जारी रहती है। वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्ग्रेस नेता की खूब फजीहत हो रही है। आखिरकार पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया है।

एक मिनट पाँच सेकेंड की यह वीडियो एक कमरे में बनाई गई है। बड़ौत क्षेत्र का बताया जा रहा यह वीडियो कई दिन पुराना है। हालाँकि, बड़ौत नगर स्थित गुराना रोड के रहने वाले चौधरी ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है। यूनुस ने साल 2002 में बरनावा विधानसभा चुनाव लड़ा था। उसके बाद साल 2022 में छपरौली विधानसभा का चुनाव लड़ा था। हालाँकि, दोनों चुनावों में उनकी जमानत जब्त हो गई थी।