बहराइच के महाराजगंज में अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए नोटिस को यूपी सरकार ने वापस ले लिया है। यहाँ होने वाली बुलडोजर कार्रवाई पर इस तरह ब्रेक लग गया है। नोटिस वापस लेने की बात उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ को बताई है।
सोमवार (18 नवंबर, 2024) को हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में यूपी सरकार ने यह जानकारी दी है। यह जानकारी कार्रवाई पर रोक की माँग करने वाली एक याचिका के जवाब में दी गई है। वहीं हाई कोर्ट ने इस मामले में याचिका लगाने वालों पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम करोत जब इस मामले में सुनवाई कर चूका है तो नई याचिका क्यों लगाई गई है।
हाई कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 27 नवंबर को करेगा। गौरतलब है कि अक्टूबर माह में बहराइच के महाराजगंज में हिन्दू जुलूस पर हमला इया गया था। इसमें हिन्दू युवक रामगोपाल मिश्रा को इस्लामी कट्टरपंथियों ने मार दिया था। इसके बाद इस इलाके में अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजा गया था।