Wednesday, July 9, 2025

UP के फतेहपुर में कबाड़ बेचने वाले तासुब ने हिन्दू लड़की को फँसाया, गुजरात लेकर भागा… हिन्दू कार्यकर्ताओं ने कानपुर में पकड़ा: पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता का पिता बोला- यह लव जिहाद का मामला

फतेहपुर के कृष्ण बिहारी नगर की 15 साल की नाबालिग छात्रा को एक 22 साल के युवक तासुब उर्फ ओवैस बहला-फुसलाकर अहमदाबाद ले जाने की कोशिश कर रहा था। लड़की ने हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षा पास की है, जबकि तासुब कबाड़ बेचने का काम करता है। दोनों पिछले 7 महीने से संपर्क में थे।

दैनिक भास्कर के अनुसार, आरोप है कि तासुब ने लड़की का ब्रेनवॉश किया और गुरुवार (12 जून 2025) की रात उसे घर से भागने को कहा। नशीली दवाएँ खाने में मिलाकर उसने परिवार को सुला दिया और रात 1:30 बजे 10 हजार रुपए लेकर निकल गई।

कानपुर के झकरकट्टी बस अड्डे पर शुक्रवार की सुबह 3:30 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दोनों संदिग्ध लगे। पूछताछ में लड़की डरी हुई दिखी और लड़का घबराया हुआ। सूचना पर कर्नलगंज पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया, जिसके बाद जाँच में दोनों के पास से अहमदाबाद की ट्रेन टिकट भी मिली।

लड़की के पिता ने कहा कि मामला लव जेहाद का है और FIR दर्ज कराने की बात कही। कर्नलगंज थाना प्रभारी ने फतेहपुर पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद नाबालिग का मेडिकल होगा और उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।