Tuesday, March 18, 2025

ना बन पाएँगे कोच, ना कर पाएँगे पहलवानी, बजरंग पूनिया पर एंटी डोपिंग एजेंसी की कार्रवाई: अपना सैंपल देने से किया था मना

कॉन्ग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी 4 साल के लिए पहलवानी से सस्पेंड कर दिया है। पूनिया पर यह कार्रवाई अपने सैंपल देने से मना करने को लेकर की गई है। पूनिया ने यह सैंपल देने से मार्च में मना किया था।

इसके बाद उन पर अंतरराष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी ने भी प्रतिबन्ध लगा दिया था। नई कार्रवाई के बाद ना तो बजरंग पूनिया पहलवानी में भाग ले पाएँगे और ना ही कोच बन पाएँगे। बजरंग पूनिया ने कहा है कि उन्होंने कभी सैंपल देने से मना नहीं किया बल्कि NADA ने उन्हें एक्सपायर किट भेजी थीं।

बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कॉन्ग्रेस में शामिल हो गए थे। उनके साथ पहलवान विनेश फोगाट भी शामिल हुईं थी। विनेश को टिकट मिल गया था जबकि बजरंग को किसान मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया गया था।