Wednesday, June 18, 2025

बलूचिस्तान ने पाकिस्तान से आजाद होने की घोषणा की, दुनिया से माँगा समर्थन: कहा- हम नस्ल बचाने निकले हैं, आइए हमारा साथ दीजिए

बलूचिस्तान ने पाकिस्तान से आजादी की घोषणा कर दी है। बलूच नेता मीर यार ने ऐलान किया कि अब बलूचिस्तान के लोगों ने अपना राष्ट्रीय फैसला ले लिया है। इस फैसले के बाद भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन की अपील भी की है। साथ ही पाकिस्तान की पोल भी खोली है।

मीर यार बलोच ने X पर पोस्ट कर बलूचिस्तान का नया स्लोगन बताया, “तुम मारोगे, लेकिन हम निकलेंगे, हम नसल बचाने निकले हैं, आओ हमारा साथ दो।” उन्होंने आगे लिखा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में बलूच लोग सड़कों पर हैं और यह उनका फैसला है कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है और दुनिया अब मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकती। इस पोस्ट में मीर यार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।

इसके अलावा मीर यार बलोच ने भारत द्वारा POK को खाली कराने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान से POK को तुरंत छोड़ने का आग्रह करना चाहिए। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने बात नहीं मानी तो 93 हजार सैनिकों की ढाका जैसी एक और शर्मनाक हार के लिए सिर्फ पाकिस्तानी फौज के लालची जनरल जिम्मेदारी होंगे। भारत पाकिस्तानी फौज को हराने में सक्षम है।