Tuesday, June 10, 2025

51+ जगह, 71+ अटैक… BLA ने ‘आतंकी मुल्क’ के फौजी ठिकानों को बनाया निशाना, कहा- पाकिस्तान का युद्धविराम एक छलावा, बलूच मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे

बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने पाकिस्तान में 51 से ज्यादा जगहों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने दुनिया से खासकर भारत से कहा है कि वो पाकिस्तान में आतंकवाद और परमाणु खतरों पर रोक लगाने की कोशिशों का समर्थन करे।

बीएलए ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने और खुफिया जगहों पर 71 हमला किए हैं। ये हमले 51 अलग- अलग जगहों पर किए गए।

बीएलए के प्रवक्ता जियंद बलूच ने क्षेत्रीय बदलाव की बात कही है और कहा कि दक्षिण एशिया में एक नई व्यवस्था जरूरी हो गई है। उन्होने विदेशी प्रॉक्सी होने के दावों को खारिज किया।

उन्होने कहा, “बलूच न ही मूक दर्शक है और ना ही मोहरा।” उन्होने कहा कि पाकिस्तान की शांति, युद्ध विराम और भाईचारे की बात एक छलावा से ज्यादा कुछ नहीं है।