बीएलए ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने और खुफिया जगहों पर 71 हमला किए हैं। ये हमले 51 अलग- अलग जगहों पर किए गए।
बीएलए के प्रवक्ता जियंद बलूच ने क्षेत्रीय बदलाव की बात कही है और कहा कि दक्षिण एशिया में एक नई व्यवस्था जरूरी हो गई है। उन्होने विदेशी प्रॉक्सी होने के दावों को खारिज किया।
उन्होने कहा, “बलूच न ही मूक दर्शक है और ना ही मोहरा।” उन्होने कहा कि पाकिस्तान की शांति, युद्ध विराम और भाईचारे की बात एक छलावा से ज्यादा कुछ नहीं है।