Thursday, March 20, 2025

जाकरीन के लिए राहुल बन गया मुर्शाद, पढ़ने लगा नमाज… लेकिन निकाह किसी और से कर ली… राहुल ने चाकू से मार डाला, फिर जाकरीन के परिवार वालों ने राहुल को मार डाला

उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले के महाबरा गाँव में सोमवार तड़के दर्दनाक घटना सामने आई। एक सिरफिरे प्रेमी ने धोखा मिलने से नाराज होकर अपनी शादीशुदा प्रेमिका की चाकू से हत्या कर दी, जिसके बाद गुस्साए घरवालों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर आरोपित को मौत के घाट उतार दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पड़ोसी गाँव सबादा का रहने वाला 28 वर्षीय राहुल बाल्मीकि उर्फ मुर्शाद 23 वर्षीय जाकरीन से प्यार करता था। जाकरीन का निकाह दिसंबर में इरफान से कर दी गई थी। वो घटना से एक दिन पहले ही मायके आई थी। मुर्शाद ने सोमवार (17 फरवरी 2025) तड़के तीन बजे जाकरीन के घर में घुसकर पहले उसका गला रेतने की कोशिश की और फिर पेट में चाकू घोंप दिया।

चीख-पुकार सुनकर घरवालों ने मुर्शाद को पकड़ लिया और लाठियों से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जाकरीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान राहुल की भी मौत हो गई। राहुल करीब 2 साल से इस्लाम का पालन कर रहा था और खुद को मुर्शाद ही बताता था।

एएसपी शिवराज ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतका के भाई और अब्बू मुंबई में काम करते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।