Tuesday, April 22, 2025

बांग्लादेश में शेख हसीना के समर्थकों का जीना मुहाल, प्रदर्शन करने पर जमकर पीटा: आवामी लीग के 3 सदस्य गिरफ्तार, रैली पर भी हमला

ढाका के धनमंडी 27 इलाके में शुक्रवार (21 मार्च 2025) की शाम को आवामी लीग से जुड़े लोगों ने सड़क पर जुलूस निकाला, जिसमें पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे। वो ‘जॉय बांग्ला’ के नारे लगा रहे थे। हालाँकि इस रैली पर कथित तौर पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों और स्थानीय लोगों ने अवामी लीग और उससे जुड़े संगठनों के एक जुलूस को रोक दिया। उन्होंने तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए लोगों में लबोनी (28 साल) जूबो मोहिला लीग की कार्यकर्ता, सिराजुल- अवामी लीग कार्यकर्ता और राजू – बीसीएल के कार्यकर्ता हैं।

डीएमपी के अतिरिक्त उपायुक्त (मोहम्मदपुर जोन) ज्वेल राणा ने बताया कि मोहम्मदपुर पुलिस ने छात्रों और लोगों की मदद से अवामी लीग के जुलूस से तीन लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि इफ्तार के बाद करीब 40-50 अवामी लीग और बीसीएल कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला था। पुलिस अब पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।