Tuesday, April 22, 2025

चेरू मियाँ ने बार-बार रेप कर बहू को किया प्रेग्नेंट, गर्भपात का दबाव बनाने लगी सास आयशा बेगम: अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से बेटे ने जाना- अब्बू ही है दरिंदा, बांग्लादेश का मामला

बांग्लादेश में चेरू मियाँ नाम के व्यक्ति ने अपनी बहू का लगातार रेप किया, जिसके बाद वो गर्भवती हो गई। ये मामला कुमिल्ला जिले के चौद्दग्राम इलाके का है, जहाँ शनिवार (22 मार्च 2025) को पुलिस ने चेरू मियाँ को गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता की शादी चेरू के बेटे सैफुल से हुई थी, जो ओमान में नौकरी करता है। 18 मार्च 2025 को सैफुल अपनी पत्नी को अल्ट्रासाउंड के लिए एक प्राइवेट क्लिनिक ले गया। वहाँ पता चला कि वो 7 महीने की गर्भवती है।

सैफुल ने पूछताछ की तो बहू ने रोते हुए बताया कि उसके ससुर चेरू मियाँ ने कई बार उसका रेप किया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को मजबूर किया। ये सुनकर सैफुल और उसकी अम्मी आयेशा बेगम गुस्से में आ गए। दोनों ने पीड़िता को पीटा और बच्चा गिराने का दबाव डाला। जब उसने मना किया, तो उसे घर में बंद कर दिया।

पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद चेरू मियाँ को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने गुनाह कबूल कर लिया। कोर्ट ने उसे हिरासत में भेज दिया।