बांग्लादेश में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नुरुल हुदा पर ढाका के उत्तरी इलाके में भीड़ ने हमला बोल दिया। नुरुल हुदा (77 साल) साल 2017 से 2022 तक चुनाव आयुक्त रहे, पर गुस्साई भीड़ ने उनके घर पर पहले हमला किया। फिर उन्हें बाहर निकालकर गालियाँ दीं, अंडे फेंके और जूतों-चप्पलों से घंटों पीटा।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस हिरासत में भी लोग उनके चेहरे पर जूते मार रहे थे। पुलिस ने बताया कि हुदा को अब जासूसी शाखा के दफ्तर में रखा गया है और जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।
🚨 While Army Chief General Waker Uz Zaman has repeatedly said mob-justice or mob-violence shall not be tolerated, how are these Islamists allowed to hit former Chief Election Commissioner Nurul Huda with shoes in the presence of police? Is the Army Chief letting Bangladesh… pic.twitter.com/oMLmMeWeO2
— Salah Uddin Shoaib Choudhury (@salah_shoaib) June 22, 2025
हुदा पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में चुनावों में धाँधली की। इसी वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई। ढाका में हाल के दिनों में राजनीतिक तनाव बढ़ा है, और हुदा पर हमला इसी का नतीजा माना जा रहा है।